फरीदाबाद, अक्टूबर 8 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। ऊंचा गांव, अपराध जांच शाखा की टीम ने हनुमान नगर में मौसी के घर में चोरी करने के आरोप में एक युवक और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है। इस मामले में एक आरोपी अभी फरार है। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस के मुताबिक, एक महिला ने थाना खेड़ीपुल पुलिस को अपनी शिकायत में बताया था कि वह किसी काम से घर से बाहर गई हुई थी। चार अक्तूबर को उनके पड़ोसियों ने उन्हें फोन पर बताया था कि उसके घर में चोरी हो गई है। जिस पर घर आकर देखा तो उनके घर से आभूषण चोरी हो गए थे। थाना खेड़ीपुल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अपराध जांच शाखा की टीम ने इस मामले में तिगांव के सैनी मौहल्ला निवासी विकाश और अमन खान को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया है क...