हमीरपुर, जनवरी 12 -- हमीरपुर, संवाददाता। मौसी के घर जाने से मना करने पर नाराज युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है। उधर, पत्नी से विवाद के बाद पति ने फांसी लगाकर जान दे दी। कुरारा थानाक्षेत्र के पारा कंडौर गांव निवासी पप्पू की 18 वर्षीय पुत्री काजल ने रविवार की शाम लगभग चार बजे सूने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है। मृतका की पड़ोस की दादी ने जानकारी देते हुए बताया कि काजल की मां बचपन में ही उसकी एक बहन को लेकर कहीं चली गई थी। पिता ने खदान में मजदूरी करके उसका पालन पोषण किया। कल काजल मौसी के घर जाने की जिद कर रही थी। पिता के मना करने से नाराज होकर काजल ने अपने छोटे भाई को बहाने से घर से बाहर भ...