रिषिकेष, अक्टूबर 4 -- मौसम साफ होते ही चारधाम यात्रा ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है। विभिन्न राज्यों से धामों के दर्शन से पहले रजिस्ट्रेशन के लिए ऋषिकेश में यात्रियों की भीड़ जुट रही है, जिससे यात्रा पर निर्भर व्यवसायियों के चेहरों पर भी मुस्कान आ गई है। शनिवार को चारधाम ट्रांजिट एवं पंजीकरण केंद्र में रजिस्ट्रेशन के लिए यात्री की भीड़ दिखी, जिससे बरसात में सुनसान रहने वाला ट्रांजिट केंद्र भी गुलजार दिखा। रजिस्ट्रेशन कराने वाले यात्रियों में सर्वाधिक संख्या यूपी के मिर्जापुर के यात्रियों की रखी। 30 से अधिक यात्रियों के जत्थे ने रजिस्ट्रेशन कराने के बाद केंद्र से भगवान बदरी-केदार के जयकारों के साथ यात्रा शुरू की। सुबह से लेकर शाम तक करीब 1,400 से यात्रियों ने धामों के लिए पंजीकरण कराया। वहीं, ट्रांजिट केंद्र में यात्रियों की भीड़ फिर स...