महोबा, नवम्बर 2 -- बेलाताल, संवाददाता। मौसम साफ होते ही किसानों में खाद को लेकर मारामारी मचने लगी है। घर के काम काज छोड़कर किसान समितियों में खाद के लिए पहुंच रहे है। पीसीएफ से लगभग एक हजार बोरी खाद का वितरण होने के बाद भी 500 किसान बैरंग लौटने को मजबूर हुए। तीन दिन तक मौसम खराब रहने के बाद शनिवार को मौसम साफ हुआ तो समितियों में पूर्व की भांति भीड़ जुटने लगी। नगर के एस के महाविद्यालय में सुबह से ही टोकन के लिए किसानों की भीड़ जुटने लगी थी। घंटों लाइन में लगने के बाद किसानों को टोकन मिल सके। नायब तहसीलदार पंकज गौतम ने राजस्व कर्मचारियों के साथ किसानों को टोकन बांटे। टोकन में घंटों लाइन लगाने के बाद किसान पीसीएफ में खाद के लिए लाइन लगाने को मजबूर हुए। किसानों का कहना है कि खाद को लेकर परेशानी कम नहीं हो रही है। लेखपाल रामबाबू, कानूनगो महाराज स...