हल्द्वानी, सितम्बर 5 -- हल्द्वानी। शहर में सुबह के समय में हुई बारिश से दिन भर उमस बनी रही। इससे दिनभर लोग गर्मी और उमस से परेशान रहे। इधर, मौसम विभाग ने नैनीताल जिले में 24 घंटे में तेज बारिश होने का अनुमान जताकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। देहरादून मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 24 घंटे में जिले में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। इसे देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। शुक्रवार को हल्द्वानी का अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...