रुडकी, जनवरी 10 -- लक्सर, संवाददाता। मौसम में सुधार के साथ ही ट्रेनों का संचालन भी बेहतर हो रहा है। शनिवार को चार ट्रेन अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर, जनसेवा एक्सप्रेस के अलावा धनबाद-चंडीगढ़ स्पेशल तथा हावड़ा-देहरादून उपासना एक्सप्रेस ट्रेन मौसम के चलते निरस्त की गई। इससे पहले रोजाना 8 से 10 गाड़ियां रद करनी पड़ रही थी। बाकी गाड़ियां भी पिछले दिनों के मुकाबले कम लेट हुई। तीन गाड़ी डिब्रूगढ़ से लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस, न्यू जलपाईगुड़ी से अमृतसर क्लोन स्पेशल और हरिद्वार से भावनगर टर्मिनस एक्सप्रेस ट्रेन 5-5 घंटे व जम्मूतवी से गुवाहाटी अमरनाथ एक्सप्रेस 3 घंटे की देरी से आई। जबकि लालगढ़ से डिब्रूगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस, पुरी से योगनगरी ऋषिकेश कलिंग उत्कल एक्सप्रेस, अमृतसर से सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस, इंदौर से अमृतसर एक्सप्रेस तथा जयनगर से अमृतस...