मधेपुरा, अगस्त 27 -- मधेपुरा, कार्यालय संवाददाता। मौसम में हो रहा बदलाव लोगों की सेहत पर भारी पड़ने लगा है। लोग सर्दी- जुकाम, बुखार आदि सीजनल बीमारियों से पीड़त हो रहे हैं। सदर अस्पताल के ओपीडी में मंगलवार को इलाज कराने के लिए मरीजों की लंबी कतार लगी रही। दूसरी ओर उल्टी- दस्त के मरीज भी सामने आ रहे हैं।सदर अस्पताल के ओपीडी में मंगलवार को सुबह से ही मरीजों की कतार नजर आने लगी। ओपीडी शुरू होने के पहले रजिस्ट्रेशन काउंटर मरीजों की कतार रही। वहीं ओपीडी शुरू होने के बाद मरीजों का इलाज शुरू किया गया। ओपीडी के जनरल कक्ष में मरीजों की सबसे अधिक भीड़ नजर आयी। मरीजों की भीड़ अधिक रहने के कारण मरीजों को इलाज कराने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। वहीं शिशु कक्ष के बाहर छोटे- छोटे बच्चों को लेकर महिलाए इलाज कराने के लिए अपनी बारी का इंतजार करती नजर आयी।...