मधेपुरा, नवम्बर 4 -- मधेपुरा, संवाद सूत्र। मौसम में बदलाव से बड़ी संख्या में लोग बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। मौसम में बदलाव के साथ बड़ संख्या में लोग सर्दी, खांसी, बुखार आदि बीमारी की चपेट में आने लगे हैं। सरकारी अस्पताल और निजी नार्सिंग होम में मरीजों का दबाव बढ़ रहा है। सोमवार को सदर अस्पताल के ओपीडी में इलाज कराने पहुंचे मरीजों की भीड़ रही। सुबह निर्धारित समय पर ओपीडी शुरू होते ही टोकन कटवाने के लिए रजिस्ट्रेशन काउंटर पर मरीजों की भीड़ लगी रही। रजिस्ट्रेशन काउंटर पर सुरक्षा गार्ड नहीं रहने से मरीजों को टोकन कटवाने में काफी परेशानी उठानी पड़ी। ओपीडी के जनरल कक्ष में सोमवार को चार चिकित्सक मौजूद रहे। ओपीडी के जनरल कक्ष के बाहर कतार में लगे मरीजों को कतारबद्ब करने में सुरक्षा गार्ड मशक्कत करते नजर आए। ओपीडी के जनरल कक्ष में इलाज कराने पहुंचे ...