सीतापुर, अक्टूबर 11 -- सीतापुर। सुबह और रात के समय चलने वाली ठंडी हवाओं ने तापमान को नीचे गिरा दिया है। मौसम विभाग के अनुसार अगर यही स्थिति बनी रही, तो दीपावाली के बाद ठंड और तेज हो सकती है। मौसम के इस बदलाव से मच्छरों एवं कीटों का भी प्रकोप बढ़ गया है। ठंड की आहट से सर्दी, जुकाम, बुखार, मलेरिया, डेंगे आदि संक्रामक रोग भी बढ़ गए हैं। मौसमी कीटों के चलते लोगों को फंगल इनफेक्शन की भी समस्या हो रही है। शुक्रवार को जिला अस्पताल में ऐसे मरीजों की भीड़ उमड़ी। ओपीडी में कुल 2143 नए मरीजों ने अपना उपचार कराया। ठंडी और शुष्क हवा शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को कम कर सकती है और संक्रमण के प्रति संवेदनशीलता बढ़ा सकती है। इससे बचने के लिए गर्म कपड़े पहने, विशेष रूप से बच्चों को ठंड से बचाने के उपाय करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...