देवरिया, सितम्बर 21 -- देवरिया, निज संवाददाता। मौसम में उतार-चढ़ाव से वायरस और बैक्टीरिया का संक्रमण बढ़ रहा है। इसका असर बच्चों की सेहत पर पड़ रहा है। संक्रमण की चपेट में आ रहे है, जिससे बच्चे बुखार, सर्दी-जुकाम, खांसी, उल्टी, पेट दर्द से पीड़ित हो रहे हैं। मेडिकल कॉलेज में इन दिनों मरीजों की संख्या काफी बढ़ गई है। रोजाना करीब 150 से ज्यादा मरीज आ रहे हैं। सामान्य मरीजों को डॉक्टर दवा देने के साथ सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं, जबकि हर रोज दस से बारह गंभीर मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। पीआईसीयू व चिल्ड्रेन वार्ड फुल है। भीड़ के चलते एक बेड पर दो मरीजों का इलाज चल रहा है। इससे मरीजों व तीमारदारों को परेशानी हो रही है। मरीज को स्वस्थ होने में पांच से सात दिन का समय लग रहा है। बारिश के बाद धूप और उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं।...