पूर्णिया, सितम्बर 2 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। मंगलवार को पूर्णिया समेत पूरे सीमांचल में प्रचंड गर्मी के आसार बन रहे हैं जबकि एक दो जगह पर वर्षा के भी आसार बताए गए हैं। हालांकि बहुत ज्यादा तो नहीं लेकिन थोड़ी बहुत इस प्रकार धान के किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा लेकिन आने वाले समय में आलू के किसानों को खेती करने और खेत सुखाने में सहूलियत होगी। अधिकांश आलू के किसानों ने खेत तैयार करना शुरू कर दिया है इस बीच सोमवार को दिनभर प्रचंड गर्मी रही जबकि सुबह-सुबह आसमान में बादल दिखाई दिया लेकिन सूर्य निकलने के बाद प्रचंड गर्मी महसूस हुआ। दोपहर बाद आसमान से बादल हटे तो कड़ी धूप का सामना लोगों को करना पड़ा। दिन भर हल्की पुरवइया हवा चलती रही। इस बीच पूर्णिया का अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस हो गया जबकि रविवार को अधिकतम तापमान 35....