बुलंदशहर, जुलाई 11 -- जिले में मानसून की दस्तक के बाद मलेरिया विभाग भी अलर्ट हो गया है। जगह-जगह जलभराव के चलते डेंगू का लार्वा पनपने की आशंका बढ़ गई है। इसको लेकर टीमें घर, संस्थान आदि जगह लार्वा की तलाश कर रही हैं। लार्वा मिलने पर नष्ट कराया जा रहा है। गुरुवार को भी शहर समेत 10 से अधिक गांवों में टीम के साथ खुद मलेरिया अधिकारी पहुंचे। कूलर, गमला आदि जगह लार्वा मिलने पर नष्ट कराया गया। बारिश के मौसम में मच्छर जनित बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। जलभराव के चलते डेंगू का लार्वा पनपने लगा है। इसको लेकर लगातार टीमें निरीक्षण कर रही हैं। जिला मलेरिया अधिकारी नज्जार अहमद खान ने बताया कि गुरुवार को संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत गांव नेथला हसनपुर, विकास खंड मलागढ़ आदि क्षेत्रों में अभियान की मॉनिटरिंग की गई। आशाओं का संवेदीकरण, सोर्स रिडेक्शन औ...