सीतापुर, जनवरी 23 -- सीतापुर, संवाददाता। बर्फीली हवाओं ने एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ गया है। शाम को हुई बरसात के कारण गलन बढ़ने से लोगों को कड़ाके की सर्दी का एहसास हो रहा है। पिछले पांच दिनों से सुबह-सुबह ही धूप निकल आ रही थी। जिस वजह से लोगों को गर्म कपड़ों से कुछ निजात मिली थी, लेकिन धूप निकलने के बावजूद बर्फीली हवाओं में तेजी आने से मौसम ने करवट ले ली है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ घंटों में बारिश की आशंका जताई है। कोहरा भी बढ़ रहा है। तेज ठंडी हवाओं की वजह से शुक्रवार सुबह तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह और देर रात में ठंडक का असर ज्यादा महसूस किया जा रहा है, जिससे लोगों को फिर से सर्दी का एहसास होने लगा है। शाम से रात और सुबह गलन का प्रभाव बढ़ गया है। बीच में हल्की बूंदा-बांदी हुई थी। पिछले कुछ दिनों से धूप निकल र...