नई दिल्ली, जुलाई 9 -- यातायात और उड़ाने हुई प्रभावित एक सप्ताह हल्की से मध्यम बारिश के आसार नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिन भर उमस के बाद बुधवार को देर शाम राजधानी में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। दिन भर यलो अलर्ट के बाद शाम को मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर दिया। दिल्ली एनसीआर के विभिन्न इलाकों में शाम को बारिश के कारण जाम लग गया। गरज चमक के साथ कई जगहों पर जहां जमकर बारिश हुई वहीं जलभराव के कारण लोग खासे परेशान नजर आए। खराब मौसम के कारण दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ानों की आवाजाही पर असर पड़ा। प्राप्त जानकारी के अनुसार, खराब मौसम की वजह से कुल छह उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा, जबकि कई अन्य उड़ानें देर से रवाना हुईं या पहुंचीं। चार उड़ानों को जयपुर और दो उड़ानों को लखनऊ भेजा गया। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार अ...