बक्सर, जनवरी 14 -- तापमान ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहने, ठंडे पेय पदार्थों से परहेज करें मौसम में हो रहे इस बदलाव को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट फोटो संख्या- 19, कैप्सन- बुधवार को धूप निकलने के बाद नगर भवन स्थित बाल उद्यान पार्क में बैठी महिलाएं। बक्सर/डुमरांव, संवाद सूत्र। पूरे जिले में मौसम ने अचानक करवट बदल ली है। बीते कुछ दिनों से घने कोहरे और कड़ाके की ठंड से जूझ रहे लोगों को चार दिनों से अहले सुबह खिल रही धूप से बड़ी राहत मिली है। सुबह होते ही आसमान साफ रह रहा और तेज धूप निकलने से लोगों ने सर्दी से कुछ राहत महसूस की। तापमान में दिन के समय बढ़ोतरी दर्ज की गई और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। धूप निकलते ही शहर के खुले मैदानों और सड़कों के किनारे लोग धूप सेंकते नजर आए। खासकर बुजुर्गों और बच्चों के लिए धूप रा...