बांका, जनवरी 13 -- बांका, नगर प्रतिनिधि। जिले में मौसम ने अचानक करवट बदल ली है। बीते कुछ दिनों से ठंड और कोहरे के बीच जूझ रहे जिलेवासियों को सोमवार को खिली धूप से बड़ी राहत मिली। सुबह के समय हल्का कोहरा और ठंड का असर जरूर देखने को मिला, लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ा, तेज धूप निकल आई। धूप खिलते ही लोगों ने राहत की सांस ली और बड़ी संख्या में लोग घरों से बाहर निकलते नजर आए। जबकि दोपहर के समय जिले के पार्कों, खुले मैदानों और सड़कों के किनारे लोग धूप सेकते दिखे। खासकर बुजुर्गों और बच्चों के लिए धूप राहत लेकर आई। इधर जिले के बाजारों में भी चहल-पहल बढ़ी, जिससे व्यापारिक गतिविधियों में तेजी देखी गई। दुकानदारों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से ठंड के कारण ग्राहक कम आ रहे थे, लेकिन धूप निकलते ही बाजार में रौनक लौट आई है। हालांकि, राहत ज्यादा देर तक कायम...