भागलपुर, जुलाई 16 -- मौसम खराब होने से सबसे ज्यादा असर बिजली आपूर्ति पर पड़ी है। इसके चलते प्रखंड में जलापूर्ति व्यवस्था भी प्रभावित हुई है। बारिश के कारण दिन के अलावा रात में भी बिजली आपूर्ति में कमी हो रही है। इसका सबसे ज्यादा असर ग्रामीण क्षेत्रों में पड़ रहा है। इन क्षेत्रों में बिजली रहने पर ही नल-जल व्यवस्था सुचारू रूप से चल पाता है। ऐसे में लोगों को समय से पानी मिलना भी मुश्किल हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...