देवरिया, अक्टूबर 29 -- देवरिया, निज संवाददाता। मौसम में परिवर्तन होने के साथ ही शहर में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। शाम तो दूर दिन में भी मच्छर भनभनाना शुरू हो जा रहे हैं। पालिका द्वारा शहर में फागिंग कराने के बाद भी उसका कोई खास असर मच्छरों पर नहीं दिख रहा है। मच्छरों का प्रकोप बढ़ने से लोगों की नींद खराब हो गई हैं और लगातार मच्छर लोगों को परेशान कर रहे हैं। मौसम में नमी आने के कारण शहर में इन दिनों तेजी के साथ मच्छरों का प्रकोप बढ़ा है। शाम तो दूर दिन एवं रात में लोगों को घरों में बैठना व सोना मुश्किल हो गया है। मच्छरों के प्रकोप के कारण लोगों की रात की नींद खराब हो रही है, वहीं घरों में बच्चों को बैठकर पढ़ने में भी परेशानी हो रही है। रात में अधिकांश लोग मच्छरदानी लगाकर सो रहे हैं। मच्छरों से राहत दिलाने के लिए नगर पालिका परिषद देवरिय...