संभल, जून 13 -- 44.3 डिग्री का तापमान। साथ में बेहद गर्म हवाएं और उमस की मार। इसका असर अब लोगों की सेहत पर पड़ रहा है। इस मौसम में गर्मी जनित रोगों की चौतरफा मार पड़ रही है। सरकारी अस्पतालों की ओपीडी, निजी अस्पताल से लेकर गांव-गांव झोलाछापों के क्लीनिक तक पर गर्मी की मार से परेशान मरीजों की भीड़ बढ़ गई है। संभल जिला अस्पताल की बात करें तो यहां गुरुवार को ओपीडी में कुल 912 नए मरीज पहुंचे। करीब इतने ही पुराने मरीज पहुंचे, कुल मिलाकर करीब 1800 मरीजों को परामर्श और इलाज दिया गया। यहां करीब 80 फीसदी मरीज गर्मी के कारण होने वाली बीमारियों से पीड़ित थे। गुरुवार को बाल रोग विभाग में 114 मरीज देखे गए। यह सभी 11 साल तक के बच्चे थे। इनमें से पांच बच्चों को भर्ती भी करना पड़ा है। गर्मी के दौरान हादसे में घायलों की संख्या भी तेजी से बढ़ गई है। जिला अस...