लखीसराय, जनवरी 17 -- बड़हिया, निज प्रतिनिधि। मौसम के लगातार बदलते मिजाज और खेती की बढ़ती लागत ने बड़हिया टाल क्षेत्र के दलहन उत्पादक किसानों की चिंताएं बढ़ा दी हैं। 1064 वर्ग हेक्टेयर में फैले बड़हिया टाल का इलाका इन दिनों मसूर और चना जैसी दलहनी फसलों की हरियाली से दूर-दूर तक हरी चादर ओढ़े नजर आ रहा है। यह क्षेत्र देशभर में दलहन की बंपर पैदावार के लिए जाना जाता है। जहां के उत्पादित उन्नत किस्म की दालों की मांग देश के विभिन्न बाजारों में रहती है। हालांकि, पूरी तरह प्रकृति पर आश्रित इस खेती से जुड़े किसानों को इस बार कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। सर्वप्रथम तो खेतों में लंबे समय तक जलजमाव बने रहने के कारण दलहन फसलों की बुवाई लगभग डेढ़ महीने विलंब से हो सकी। देर से बुवाई के बाद अब अचानक मौसम के गर्म हो जाने और गर्म हवा के चलने से फसल...