हाथरस, जनवरी 26 -- मौसम की मार, बिना सहालग दोगुना महंगे हुए फूलों के दाम -(A) मौसम की मार, बिना सहालग दोगुना महंगे हुए फूलों के दाम गेंदा से लेकर गुलाब के फूलों तक के बढ़े दाम, सहालगों से कारोबारियों को उम्मीद हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। मौसम की मार बिना सहालग ही फूलों के दामों में दुगना ईजाफा हो गया है। हर दिन बाजार डाउन में जा रहा है। इस कारण कारोबारी भी खासे परेशान हैं। वहीं 26 जनवरी से फूलो के कारोबार में उछाल की उम्मीद है। इन दिनों फूल की फसल खराब होने से जिले में बाहर से फूलों की आवक हो रही है। फूलों के दाम दुगने से होने से लोगों को भी खरीदने में अधिक जेब ढीली करनी पड़ रही है। हर रोज मौसम का रुख बदल रहा है। इसका असर फूलों की खेती पर पड़ रहा है। बाजार में तीस से चालीस रुपये बिकने वाला गेंदा अस्सी रुपये किलो तक बिक रहा है। जरबेरा चालीस स...