मोतिहारी, दिसम्बर 23 -- मोतिहारी, हिसं.। मौसम की बेरूखी से आलू फसल पर झुलसा रोग का खतरा बढ़ गया है। विगत कई दिनों से कड़ाके की ठंड से तापमान में काफी गिरावट आने से आलू की पत्तियों पर फफूंदजनित रोग का प्रकोप बढ़ने की आशंका से किसान परेशान हैं। किसान आलू फसल की सिंचाई कर झ्रुलसा रोग से बचाव के लिए विभाग का चक्कर लगा रहे हैं। झुलसा रोग से प्रभावित होने लगती है आलू की पत्तियां : तापमान में अधिक गिरावट के कारण आलू फसल की पत्तियों पर फफूंद का प्रकोप बढ़ जाता है। खेत में कहीं भी फसल पर प्रकोप होते ही पूरे आलू फसल पर फफूंद का प्रभाव दिखने लगता है। आलू की पत्तियां झ्रुलसने लगती है। किसान तुरंत एहतियात नहीं बरतें तो पूरी फसल झुलसा की चपेट में आ जाती है। इससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है। आलू फसल पर फफूंदनाशी दवा के छिड़काव से ही झुलसा रोग ...