नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- दिल्ली में कई स्थानों पर रासायनिक विधि से कृत्रिम बारिश कराने के असफल प्रयासों के एक दिन बाद बुधवार को मौसम विभाग ने एक बड़ा अपडेट जारी किया। मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली के साथ ही एनसीआर के विभिन्न हिस्सों में 4 सितंबर तक बारिश का अनुमान नहीं है। ऐसे में देखना होगा कि आगे दिल्ली एनसीआर पर पलूशन कितना प्रभाव डालता है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे के दौरान दिल्ली के साथ ही एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में छिटपुट हल्के बादल छाए रह सकते हैं। शाम के समय धुंध भी छाने का अनुमान है। 30 अक्टूबर को भी दिल्ली एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में कमोबेश ऐसा ही मौसम रह सकता है। मौसम विभाग ने 30 और 31 अक्टूबर को दिल्ली एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में छिटपुट आंशिक रूप से हल्के बादलों की मौजूदगी रहने का अनुमान जताया है। पहली से 4 सित...