बुलंदशहर, जनवरी 19 -- मौसम में लगातार हो रहे बदलाव के चलते जिले में मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। ठंड और गलन के बढ़ने से खासतौर पर बच्चों में निमोनिया के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। वहीं बुखार और सिर दर्द के मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। जिला अस्पताल में रोजाना निमोनिया समेत मौसम की बीमारियों से पीड़ित मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। सोमवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में मौसम से जुड़ी बीमारियों के मरीजों की संख्या अधिक रही। डॉक्टरों के अनुसार ठंड के साथ बढ़ी नमी बच्चों की सेहत पर प्रतिकूल असर डाल रही है। सर्दी, खांसी और सांस लेने में दिक्कत की शिकायतें बढ़ रही हैं, जो समय पर इलाज न मिलने पर निमोनिया का रूप ले रही हैं। इसके साथ ही अस्पताल में बुखार और सिर दर्द के मरीजों की संख्या में भी इजाफा दर्ज किया गया। डॉक्टरो...