बक्सर, जनवरी 14 -- पेज चार की लीड ----- खेती-किसानी बेहतर उत्पादन होने से पिछले साल के घाटे से उबर सकेंगे गोभी उत्पादक किसान, किसानों की माली हालत तेजी से बदल रही है मालगुजारी पर खेत लेकर नब्बे प्रतिशत किसान करते है खेती अनुदान के लिए भरते है फॉर्मेट, पर मालिक नहीं करते सहयोग 02 सौ 50 एकड़ खेते में हो रही गोभी की खेती 50 हजार एक एकड़ की खेती पर होती है खर्च फोटो संख्या- 13, कैप्सन- डुमरांव के पुराना भोजपुर स्थित गोभी की फसल के बीच खड़ा किसान। डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। मौसम ने इस बार किसानों का साथ दिया है। मौसम अनुकूल होने के कारण खेतों में गोभी की फसल लहलहा रही हैं। किसानों को इस बात की पूरी उम्मीद है कि पिछले साल के घाटे से इस बार उबर जाएंगे। बेहतर उत्पादन के साथ किसानों को अच्छी आमदनी भी हो रही है। डुमरांव सहित आसपास के इलाके में लगभग ...