औरंगाबाद, जनवरी 28 -- जिले में मौसम ने बुधवार को करवट ली है और लोगों की दिनचर्या प्रभावित होने लगी है। सुबह घना कोहरा रहा, जिससे दृश्यता काफी कम रही, जबकि दिन में आसमान में बादल छाए रहे और धूप कम दिखाई दी। ठंडी हवाओं के चलते सर्दी बढ़ गई है। मौसम विभाग ने गुरुवार और शुक्रवार को कुहासा और बादलों का अलर्ट जारी किया है। कृषि मौसम वैज्ञानिक डॉ. अनूप चौबे ने बताया कि पश्चिमी हवाओं और जेट स्ट्रीम के प्रभाव से तापमान में उतार-चढ़ाव बना हुआ है और कई स्थानों पर छिटपुट बारिश की संभावना भी है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान 24-25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10-11 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। डॉ. चौबे ने लोगों से अपील की है कि कोहरे और बारिश के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचें और वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतें। उन्होंने...