गाज़ियाबाद, जनवरी 28 -- ट्रांस हिंडन, वरिष्ठ संवाददाता। बारिश के बाद बुधवार को प्रदूषण कुछ कम हुआ, लेकिन दिनभर धूप न खिलने से ठंड ने परेशान किया। सुबह कोहरे के बाद दिनभर धुंध छाई रही। वहीं, प्रदूषण फैलाने के आरोप में लोनी में पांच फैक्टरियों को सील किया किया। बारिश के बावजूद गाजियाबाद मंगलवार को देश में सर्वाधिक प्रदूषित था, लेकिन बुधवार को एक्यूआई 100 से अधिक अंक घटा। बारिश का असर चारों स्टेशनों में से सिर्फ संजयनगर में दिखा, जिसका एक्यूआई 100 से भी नीचे दर्ज किया गया। इंदिरापुरम और वसुंधरा का एक्यूआई 200 से अधिक और लोनी का 300 से अधिक रहा। बारिश के बाद बुधवार को दिन भर सूरज के दर्शन नहीं हुए। न्यूनतम तापमान एक डिग्री घटा। यह आठ डिग्री रहा, जबकि अधिकतम पारा 16.7 डिग्री सेल्सियस रहा। धुआं फैलने से सांस लेने में दिक्कत: इंदिरापुरम न्यायखंड...