अररिया, दिसम्बर 28 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। सीमावर्ती फारबिसगंज अनुमंडलीय क्षेत्रों में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। लगातार गिरते तापमान और सर्द हवाओं के कारण कनकनी काफी बढ़ गयी है। शनिवार को भी पूरा अनुमंडलीय क्षेत्र घने कोहरे की चादर में लिपटा रहा। सुबह के समय कोहरे का घनत्व इतना अधिक था कि 10 मीटर दूर तक कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। घने कोहरे के कारण सुबह नियमित टहलने वाले लोग घरों में दुबके रहे, वहीं सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। हालांकि निजी स्कूलों के खुले रहने के कारण छोटे छोटे बच्चों को विद्यालय जाने आने में काफी परेशानी झेलनी पड़ी। ठंड व कोहरे के चलते वाहनों की आवाजाही काफी कम रही और जो इक्का-दुक्का वाहन चले, वे भी लाइट जलाकर रेंगते नजर आए। कोहरे के कारण चालकों को वाहन चलाने में भारी परेशानी हुई। कोहरे से टपकती पानी की बूंदों स...