सहारनपुर, जनवरी 14 -- बुधवार को सहारनपुर में इस मौसम का अब तक का सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया। कड़ाके की ठंड ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया और लोग ठिठुरने को मजबूर हो गए। इससे पहले सोमवार और मंगलवार को भी ठंड के तीखे तेवर देखने को मिले थे, लेकिन बुधवार को ठंड ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। हालात ऐसे रहे कि दिनभर लोग घरों में दुबके रहे, जबकि सड़कों, बाजारों और सरकारी दफ्तरों में आवाजाही बेहद कम नजर आई। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को न्यूनतम तापमान गिरकर 2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो इस सर्दी का सबसे कम तापमान है। वहीं अधिकतम तापमान भी महज 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इससे एक दिन पहले मंगलवार को न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री और अधिकतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस रहा था। लगातार गिरते तापमान ने ठंड की मार और तेज कर दी है। इससे पहले 29 ...