बदायूं, जनवरी 23 -- बदायूं। जनवरी के अंतिम दिनों में आखिरकार मौसम का मिजाज बदल गया और बारिश होने की संभावना बनी हुई है। आसमान में बादलों का डेरा पड़ चुका है और हवाओं ने रफ्तार पकड़ ली है। मौसम विभाग के अनुसार बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि और बज्रपात होने की संभावना है। शुक्रवार की सुबह बादलों के बीच हुई है। सुबह से ही आसमान में बादलों का डेरा है और तेज हवाएं चल रही हैं। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जिले में 20 से 25 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल रही है जिससे गलन भरी सर्दी बन गई है वही बार-बार आसमान में सूर्य देव चमकने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन बादलों के बीच प्रयास फेल है। आसमान में बादल और हवाओं के चलते मौसम का मिजाज एकदम से बदल गया है और बारिश होने की संभावना बनी हुई है। इसको लेकर किसान भी चिंतित हो गए हैं क्योंकि अगर ज्यादा...