झांसी, जनवरी 24 -- शुक्रवार की रात मौसम ने चौतरफा वार किया। बूंदाबांदी के बाद रानी की नगरी झांसी जाड़े में जकड़ गई। शनिवार भोर से कोहरे ने रफ्तार रोकी तो बादलों ने धूप को नहीं निकलने दिया। हालात यह हुए सर्दीली हवाएं तीर सी चुभीं। बुंदेलों एक बार फिर अलाव के करीब दिखे। मौसम की करवट से ताप में तेजी से नीचे सरका। अधिकतम पारा 22 तो न्यूनतम 8 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं आने वाले दिनों में मौसम ऐसा ही रहने की अनुमान है। शुक्रवार रात के से ही मौसम का मिजाज बिगड़ा-बिगड़ा रहा। आकाश से छुटपुट बूंदाबांदी हुई। सुबह 3.30 बजे फिर बूंदों ने दस्तक दी। शनिवार भोर 4 बजे से कोहरा छा गया। कहीं-कहीं कोहरे की विजीविलिटी बेहद लो थी। जिससे हाइवे किनारे चालक लाइट्स ऑन का वाहन लिए खड़े रहे। बादलों में घिरे शहर के बीच सर्दी पूरे चरम पर। उस वक्त सर्दी के तेवर इतने सख्त थे...