बांका, जनवरी 17 -- बांका, निज संवाददाता। बांका जिले में शुक्रवार को मौसम ने एक बार फिर से करवट बदली है। रात के समय सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है,जबकि सुबह घना कोहरा छा जाने के बाद दिन चढ़ते ही धूप निकल रही है। इस बदलते मौसम का सीधा असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है। तापमान में लगातार हो रहे उतार-चढ़ाव के कारण जिले में मौसमी बीमारियों के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है और सदर अस्पताल समेत ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों में रोजाना बड़ी संख्या में लोग इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। सुबह और रात की ठंड तथा दिन की धूप के कारण शरीर मौसम के अनुसार खुद को ढाल नहीं पा रहा है। चिकित्सकों के अनुसार इस समय सबसे अधिक सर्दी-खांसी,बुखार, गले में खराश,वायरल संक्रमण, एलर्जी,सांस की तकलीफ और बच्चों में निमोनिया जैसे लक्षण सामने आ रहे हैं। वहीं बुजुर्गों और पहले से...