मुजफ्फरपुर, सितम्बर 25 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। गत वर्ष की तुलना में इस साल दुर्गा पूजा के दौरान श्रद्धालुओं को औसत से अधिक तापमान का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विज्ञान विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले साल पूजा के दौरान दर्ज किए गए तापमान से दो डिग्री तक अधिक तापमान इस साल दर्ज किया जा सकता है। तेज धूप के अलावा उमस की अधिकता भी लोगों को परेशान कर सकती है। पूसा स्थित ग्रामीण मौसम विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ. ए. सत्तार के अनुसार पिछले साल सितंबर के अंतिम सप्ताह में पूरे उत्तर बिहार में काफी तेज बारिश हुई थी। इससे कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए थे, लेकिन इस साल न केवल मानसून से काफी कम बारिश हुई है बल्कि अंतिम सप्ताह में बारिश की संभावना भी काफी कम दिख रही है। इस कारण तापमान औसतन दो डिग्री अधिक तक जा सकता है। इसक...