मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 14 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले के तापमान में रविवार को भी उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहा। पूरे दिन पुरवा हवा चलने से न्यूनतम तापमान में एक डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई। वहीं, अधिकतम तापमान में आंशिक कमी के बावजूद धूप की तीव्रता अधिक रहने से दिन में ठंड कम महसूस हुई। कोहरे का असर कम होने से दोपहर में आसमान पूरी तरह साफ रहा। पूसा स्थित ग्रामीण मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के अनुसार सोमवार से फिर ठंड में तेजी आ सकती है। इसका कारण हवा का रुख पुरवा से बदलकर पछिया होना रहेगा। इससे रात के तापमान में तेज गिरावट देखने को मिल सकती है। वहीं पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान में 0.3 डिग्री की कमी आई। यह 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, न्यूनतम तापमान एक डिग्री बढ़कर 9.6 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा। पूरे दिन 4 किमी...