मुजफ्फरपुर, जून 16 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले के तापमान में सोमवार को एक बार फिर बदलाव आया। अधिकतम तापमान के साथ नमी की अधिकता के कारण लोगों को तपिश व उमस का सामना करना पड़ा। हालांकि, शाम होते बादलों के छाने और तेज हवा से लोगों को तत्काल इससे राहत मिली। न्यूनतम तापमान में किसी भी तरह का बदलाव देखने को नहीं मिला। वैसे मौसम विज्ञान विभाग ने आज शाम बारिश का पूर्वानुमान जारी किया था। लेकिन, ऐसा कुछ होता नहीं दिखा। पूसा स्थित ग्रामीण मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले दो दिनों तक बादलों के छाए रहने और कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी का अनुमान व्यक्त किया है। केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ. ए. सत्तार के अनुसार फिलहाल मौसम पूरी तरह से शुष्क बना हुआ है। यह स्थिति अगले तीन से चार दिनों तक बनी रह सकती है। मानूसन के 20 जून तक जिले में प्रवेश करने की सं...