मुजफ्फरपुर, सितम्बर 8 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। पिछले तीन दिनों से लगातार पड़ रही तेज गर्मी से रविवार की दोपहर हुई बारिश ने राहत दी। हालांकि, इस दौरान बढ़ी उमस से लोगों को बेचैनी का सामना करना पड़ा। बारिश के बावजूद पिछले 24 घंटे की तुलना में दिन के तापमान में 1.3 डिग्री तक की वृद्धि दर्ज की गई। वहीं, न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला। मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार से एक बार फिर पूरे जिले में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने का अनुमान जताया है। इधर, देर शाम तक जिले में औसतन 1.5 एमएम बारिश दर्ज की गई। पूसा स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ. ए. सत्तार ने बताया कि अगले 48 घंटे तक जिले में हल्के से मध्यम बादल छाए रह सकते हैं। इस कारण कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। हालांकि, अधिकांश समय मौसम शुष्क बने रहने की संभावन...