पूर्णिया, नवम्बर 5 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवंबर की शुरुआत के साथ ही पूर्णिया में मौसम का मिजाज बदलने लगा है। दिन में हल्की धूप के बीच सुबह-शाम ठंडी हवाओं का एहसास बढ़ गया है। लोगों को अब गर्म कपड़ों की जरूरत महसूस होने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार तापमान में लगातार गिरावट का रुख बना हुआ है। इधर मंगलवार को पूर्णिया का अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जबकि सुबह की आद्रता 98 प्रतिशत और शाम की आद्रता 77 प्रतिशत रही। मौसम विभाग के पूर्वानुमान इंडेक्स में बताया गया है कि आप लगातार मौसम शुष्क रहेगा और सुबह-सुबह धुंध छाया रहेगा। यह मौसम मक्का और गेहूं की खेती के लिए काफी उपयोगी होगा। स्वास्थ्य विभाग ने ठंडी हवाओं से बचाव की अपील करते हुए कहा है कि बच्चों और बुजुर्गों की विशेष ...