खगडि़या, दिसम्बर 23 -- खगड़िया । हिन्दुस्तान संवाददाता जिले में पछुआ हवा से वातावरण में खासी कनकनी रही। जिससे लीगों को परेशान देखा गया। वातावरण में इनदिनों सुबह व शाम कोहरा छा रहा है म जिससे सड़क व रेल यातायात पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। खगड़िया रूट से चलने वाली रानी कमलापति से अगरतला जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन सोमवार को 13 घंटे लेट चली। वही तापमान अधिकतम 18 व न्यूनतम नौ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इधर जिला प्रशासन ने ठंड को लेकर स्कूलों के पठन-पाठन के समय में बदलाव कर कक्षा 1 से 8 तक के सभी सरकारी, निजी विद्यालय, कोचिंग संस्थान व आंगनबाड़ी केन्द्रों में सुबह 10 बजे से पहले शिक्षण कार्य बंद कर दिया है। ठंड का असर बच्चे व बुजुर्गो पर ज्यादा देखा जा रहा है। सोमवार को दिनभर वातावरण में कंपकपी रही। जिससे लोगों को लगातार तीसरे दिन भी घर से निकलना...