मऊ, दिसम्बर 29 -- मऊ, संवाददाता। जनपद में सर्द हवा और शीतलहर के चलते गलन बढ़ गई है। रविवार की सुबह बारिश की बूंद के तरह बन शीतलहर गिरती रही। वहीं पूरे दिन धूप नहीं निकलने से लोगों की कंपकंपी छूट गई। कड़ाके की ठंड में अधिकांश लोग घरों में दुबके रहे। सड़कों और बाजारों में लोगों की आवाजाही कम ही दिखी। वहीं ठंड से बचने के लिए लोग पूरे दिन अलाव और हीटर से हाथ-पैर सेंकते नजर आए। कुछ लोग चाय की दुकानों पर चुस्कियां लेकर ठंड से मुकाबला करते दिखे। शाम होते ही सड़कों पर सन्नाटा पसर गया। रविवार को न्यूनतम तापमान 10.2 और अधिकतम तापमान 21.3 डिग्री सेल्सियस रहा। दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह में लगातार मौसम के खराब होने से लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। शनिवार की पूरी रात तथा रविवार की सुबह हल्के कोहरा के बीच चल रही शीतलहर से लोग ठिठुरते नजर आए। इस बी...