कटिहार, दिसम्बर 20 -- कटिहार, वरीय संवाददाता। जिले में ठंड बढ़ते ही मौसमी बीमारियों ने लोगों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। सर्दी-खांसी, बुखार, वायरल फीवर, सांस की परेशानी और पेट से जुड़ी शिकायतों के मरीजों की संख्या अचानक बढ़ गई है। स्थिति यह है कि सदर अस्पताल से लेकर निजी नर्सिंग होम और क्लीनिकों तक मरीजों की लंबी कतारें लग रही हैं। सदर अस्पताल में प्रतिदिन 100 से अधिक मरीज मौसमी बीमारियों के इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। डॉ. संजय तिवारी ने कहा कि सुबह-शाम बढ़ती ठंड, कोहरा और तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव के कारण बच्चों, बुजुर्गों और पहले से बीमार लोगों की सेहत ज्यादा प्रभावित हो रही है। ओपीडी में सबसे ज्यादा मरीज सर्दी-खांसी, बुखार, गले में खराश, सिरदर्द और सांस फूलने की शिकायत लेकर आ रहे हैं। कई मरीजों में वायरल संक्रमण के लक्षण भ...