पटना, जनवरी 19 -- बिहार के तापमान में बढ़ोतरी होगी। इस कारण ठंड में आंशिक तौर पर कमी आएगी। लेकिन, सुबह-शाम के समय लोगों को ठंड का एहसास होगा। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के दौरान प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने का पूर्वानुमान जताया है। वहीं मंगलवार को ज्यादातर जिलों के एक या दो स्थानों पर सुबह और रात के समय हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाया रहेगा। इस दौरान पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, सुपौल और अररिया जिले के एक-दो दो स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने के आसार हैं। इधर, सोमवार को पटना सहित 12 जिलों में सुबह के समय हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाया रहा जबकि भागलपुर बहुत घने कोहरे की चपेट में रहा। भागलपुर की दृश्यता सुबह के समय 25 मीटर दर्ज की गई। वहीं राज्य के ज्यादातर शहरों के अधिकतम और न्यूनतम तापमान...