मऊ, जनवरी 1 -- मऊ, संवाददाता। जनपद में बुधवार को धूप निकली तो लेकिन गलन से लोगों को राहत नहीं मिली। पूरे दिन सर्द हवा शरीर में चुभती रहीं। और लोगों की कंपकंपी छुटटी रहीं। धूप निकलने से फसलों को बहुत राहत मिली है। वहीं गलन से निपटने के लिए लोगों को अलाव की तलाश करनी पड़ी। शाम होते ही फिर मौसम ने जकड़ लिया और लोगों को गर्म कपड़ों के साथ अलाव की खोज करनी पड़ी। दिन में अधिकतम तापमान 20.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस रहा। जनपद में मौसम के मिजाज में दिन पर दिन बदलाव हो रहा है। बुधवार की सुबह से धुंध के साथ हल्का कोहरा भी रहा, लेकिन सुबह नौ बजते-बजते मौसम साफ हुआ। इसके बाद हल्की धूप निकल आई। हालांकि सर्द हवा के आगे सूर्यदेव की चमक फीकी रही। लोगों के शरीर में सर्द हवा तीर सा चुभती रही। जिससे लोगों की कंपकंपी छुटटी नजर आईं। हालांकि यह ...