सहारनपुर, सितम्बर 22 -- जमीयत उलमा-ए-हिंद (मौलाना महमूद मदनी गुट) की रविवार को आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से जनपद कार्यकारिणी का गठन किया गय। इस दौरान रायपुर मदरसा फैज हिदायत रहीमी के शेखुल हिंद मौलाना ताहिर को संरक्षक और मौलाना गुलफाम को अध्यक्ष चुना गया। ईदगाह रोड स्थित महमूद हाल में आयोजित बैठक में मौलाना सरताज को जिला महासचिव, मौलाना शमशेर कासमी, कारी अय्यूब उपाध्यक्ष और मुफ्ती आरिफ मजाहिरी को सर्वसम्मति से कोषाध्यक्ष चुना गया। इस दौरान महासचिव सैयद जहीन अहमद ने बैठक में पदाधिकारियों के समक्ष पिछले कार्यकाल की रिपोर्ट प्रस्तुत की। बैठक में मुफ्ती जफर अहमद कासमी, हाजी हारुन, मौलाना गुलफाम और कारी जाकिर ने जमीयत के कार्यों पर विस्तार से बताया। कार्यक्रम की प्रारंभ मो. अय्यूब की तिलावत-ए-कलाम पाक से हुई। इस दौरान दारुल उलूम की शुरा सदस्य...