मोतिहारी, जनवरी 24 -- मोतिहारी,निप्र। फौकानिया व मौलवी की परीक्षा शनिवार को शांतिपूर्ण रही। परीक्षा दो पालियों में हो रही है। प्रथम पाली पूर्वाह्न 8:45 बजे से 12 बजे तक व द्वितीय पाली 1:45 बजे से 5 बजे तक संचालित हो रही है। प्रथम पाली में फौकानिया में गणित व द्वितीय पाली में विज्ञान की परीक्षा हुई। जबकि मौलवी में प्रथम पाली में भूगोल, रसायन शास्त्र, लेखा शास्त्र व दिनीयात द्वितीय व द्वितीय पाली में राजनीति विज्ञान, जीव विज्ञान,गणित, अर्थशास्त्र व दिनीयात तृतीय पेपर की परीक्षा ली गयी। जिला स्कूल मोतिहारी के प्रभारी प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक रोहित कुमार ने बताया कि उनके यहां मौलवी की परीक्षा शांतिपूर्ण चल रही है। जिसमें विभिन्न स्कूल के शिक्षकों फरमूद आलम,संजीव कुमार सिंह,आलोक कुमार वाजपेयी, दर्पण कुमार,संपत सिन्हा इत्यादि के द्वारा विक्षण...