जमुई, दिसम्बर 12 -- झाझा । निज संवाददाता टे्रन में सवार एक यात्री की सूचना पर रेल पुलिस ने टे्रन की एक एसी बोगी से हथियार व कारतूस से भरी बैग बरामद करने की बड़ी कामयाबी हासिल की है। उक्त बरामदगी बुधवार की देर रात 15028 डाउन मौर्य एक्सप्रेस की एसी बोगी ए-01 से की गई है। जानकारीनुसार असलहों से भरी पिट्ठू बैग में खाली मैग्जीनें लगी दो देसी पिस्टलों तथा दो अतिरिक्त खाली मैग्जीनों के अलावा 18 अदद जिंदा कारतूस एवं एक अदद मिसफायर हुआ कारतूस पाए गए हैं। हैरान करने वाली बड़ी बात यह है कि एक पिस्टल की मैग्जीन में 'मेड इन यूएसए' यानि अमेरिका में निर्मित लिखा पाया गया है। तो,वहीं बैरल पर 'ऑनली आर्मी सप्लाई' यानि सिर्फ सेना को आपूर्ति किए जाने की बात लिखी पाई गई है। ऐसे में टे्रन से हथियारों की तस्करी की चिंतापूर्ण बात के साथ-साथ,अमेरिका में निर्मित मैग...