चम्पावत, अगस्त 25 -- चम्पावत। जिले के बनलेख के समीप स्थित शानी मंदिर में एक दर्जन से अधिक ग्राम पंचायत के लोगों ने मिलकर भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान देर रात दो बजे तक चले इस भजन कीर्तन में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। इससे पूर्व रविवार को मुख्य अतिथि की रूप में उपस्थित नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख अंचला बोहरा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद देर रात तक भजन कीर्तनों का दौर देखने को मिला। सैकड़ों की संख्या में लोगों ने इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया और एक से बढ़कर एक भजन पेश किए। रात भर मंदिर परिसर में माहौल भक्तिमय बना रहा। कार्यक्रम में मौराड़ी, जयगांव, जैतोली, नंदकुली, पल्सों, किस्कोट, बनलेख, धूरा, हिंगलादेवी सहित क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक ग्राम पंचायत के लोगों ने प्रतिभाग किया। ग्राम प्रधान विमल जोशी ने बताया कि प्रा...