कानपुर, जनवरी 21 -- कानपुर दक्षिण, संवाददाता। हनुमंत विहार में बाइक से जा रहे युवक की मौरंग लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से मौत हो गई। वहीं, ट्राली चालक गाड़ी छोड़ मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। हनुमंत चौकी प्रभारी ललित शर्मा ने बताया कि युवक की पहचान केशव नगर डब्ल्यू वन निवासी 24 वर्षीय राहुल द्विवेदी के रूप में हुई है। बताया कि नौबस्ता की ओर जाते वक्त एसबीआई बैंक के पास ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक सवार आगे जा रहे मौरंग लदे ट्रैक्टर की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं, हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर मौके पर छोड़कर भाग निकला। ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर चालक की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...