इटावा औरैया, अक्टूबर 11 -- एमपी से दिनदहाड़े बिठौली और सहसों क्षेत्र में अवैध मौरंग परिवहन कर लाए जा रहे एक ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली को पुलिस ने पकड़कर सीज कर दिया। ट्रैक्टर ट्राली सहसों के गांव कुंअरपुर कुर्छा में शुक्रवार दोपहर लगभग 11 बजे हनुमंतपुर चौकी इंचार्ज घनश्याम राजपूत की मुखबिर सूचना पर पकड़ी गई। प्रभारी निरीक्षक अलमा अहिरवार ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली को थाने पर खड़ा कर खनन विभाग और एआरटीओ को कार्रवाई के लिए सूचित किया गया। इस कार्रवाई से अवैध मोरंग कारोबारियों में खलबली मच गई है और दिन दहाड़े परिवहन की पुष्टि हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...