प्रयागराज, जनवरी 19 -- माघ मेला के प्रमुख स्नान पर्व मौनी अमावस्या के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने ट्रेनों के संचालन में रिकॉर्ड बनाया। एक ही दिन में स्पेशल, ऑन डिमांड, रिंग रेल और नियमित ट्रेनों सहित कुल 244 ट्रेनों का संचालन किया गया, जो अब तक माघ मेला के दौरान किसी एक दिन में सबसे अधिक है। उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि मौनी अमावस्या के दिन उत्तर मध्य रेलवे द्वारा 165 नियमित ट्रेनों का संचालन किया गया। वहीं पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से पांच ट्रेनें और उत्तर रेलवे द्वारा 14 ट्रेनें चलाई गईं। इसके अलावा यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए ऑन डिमांड ट्रेनों की व्यवस्था की गई, जिसमें उत्तर प्रदेश पूर्वोत्तर रेलवे ने सात और उत्तर रेलवे ने 11 और उत्तर मध्य रेलवे ने 28 ऑन डिमां...