नई दिल्ली, जनवरी 15 -- मौनी अमावस्या का पावन पर्व हर साल माघ माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को मनाया जाता है। इस साल मौनी अमावस्या 18 जनवरी 2026 (रविवार) को मनाई जाएगी। मौनी अमावस्या के ​अवसर पर पवित्र नदियों में स्नान करते हैं और उसके बाद अपनी क्षमता के अनुसार दान करते हैं। इस दिन पितरों के लिए तर्पण, पिंडदान, श्राद्ध आदि कर्म किए जाते हैं। साथ ही इस दिन पितरों के लिए दीपक जलाने के विधान है। ऐसे में आज हम जानेंगे कि दीपक कहां जलाएं? साथ ही यह भी जानेंगे कि दीपक जलाने की विधि और महत्व क्या है? दीपक जलाने का विधानधार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अमावस्या के दिन पितर धरती पर आते हैं। इस दिन वे अपने वंश से जल से तर्पण, दान आदि की अपेक्षा करते हैं ताकि वे तृप्त हो सकें। शाम के समय में पितर वापस अपने पितृ लोक लौटते हैं। उनके रास्ते में अंधकार ...